Posts

Showing posts from February, 2022

Followers

आज मैं तुझसे मिलने आया हूँ

तू पास नहीं ये किसने कहा मुझसे मैं तेरे पास हर पल हूँ कहूँ तुझसे   आज मैं तुझसे मिलने आया हूँ वादियों की सुंदरता  तेरे सौंदर्य को दर्शाती है झीलों का कल-कल करता पानी  तेरी आवाज़ की याद दिलाता है  चिड़ियों की चह-चहाहत तेरे बातें करने का तरीक़ा बताती है तेरे पास होने का एहसास  ये हवाएँ मुझे छूते हुए कराती है आज मैं तुझसे मिलने आया हूँ तू सूरज की किरण है झरनो का पानी है पर्वतों की ऊँचाई जैसा चरित्र है फूलों के समान महकता है ये हवाएँ तेरी साँसे है सूरज की चमक जैसी हंसी है तू हर जगह मेरे साथ है हर पल मेरे दिल में है