Followers

प्यार को पाना चाहता हूँ

 एक झूठ की छोटी सी दुनिया में

अपने सच्चे प्यार को पाना चाहता हूँ 


सही ग़लत को दूर रख कर 

उसे वापस लाना चाहता हूँ 

कोशिश थोड़ी कम कर सकता हूँ 

लेकिन मलाल के साथ जी नहीं सकता हूँ

जो फ़िल्मी लगता है 

उसे हक़ीक़त बनाना चाहता हूँ 

एक झूठ की छोटी सी दुनिया में

अपने सच्चे प्यार को पाना चाहता हूँ 


तुम्हें ज़िंदगी बनाया

फिर खोया है 

तुम्हें पाने की चाहत से

तुमको पाया था 

फिर वही चाहता दिल में

जगाई है 

जो असम्भव लगता है 

उसे सम्भव बनाना चाहता हूँ 

एक झूठ की छोटी सी दुनिया में

अपने सच्चे प्यार को पाना चाहता हूँ 


तुझे समझने से पहले 

तुझे दूर भेज दिया 

चाहत शायद मेरी कमजोर थी

तुझको समझा दिया

हर गलती को मिटाकर 

तुझे अपनाना चाहता हूँ 

एक झूठ की छोटी सी दुनिया में

अपने सच्चे प्यार को पाना चाहता हूँ 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

घर को मेरे मकान बनते देखा है

प्यार और शादी

भूलो सब कुछ क्षण-भर मत भूलो