प्यार को पाना चाहता हूँ
एक झूठ की छोटी सी दुनिया में अपने सच्चे प्यार को पाना चाहता हूँ सही ग़लत को दूर रख कर उसे वापस लाना चाहता हूँ कोशिश थोड़ी कम कर सकता हूँ लेकिन मलाल के साथ जी नहीं सकता हूँ जो फ़िल्मी लगता है उसे हक़ीक़त बनाना चाहता हूँ एक झूठ की छोटी सी दुनिया में अपने सच्चे प्यार को पाना चाहता हूँ तुम्हें ज़िंदगी बनाया फिर खोया है तुम्हें पाने की चाहत से तुमको पाया था फिर वही चाहता दिल में जगाई है जो असम्भव लगता है उसे सम्भव बनाना चाहता हूँ एक झूठ की छोटी सी दुनिया में अपने सच्चे प्यार को पाना चाहता हूँ तुझे समझने से पहले तुझे दूर भेज दिया चाहत शायद मेरी कमजोर थी तुझको समझा दिया हर गलती को मिटाकर तुझे अपनाना चाहता हूँ एक झूठ की छोटी सी दुनिया में अपने सच्चे प्यार को पाना चाहता हूँ